वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर पड़ाव पोखर रोड स्थित अरुणादित्य ट्रस्ट के कार्यालय में बज्जिका दिवस के सफल आयोजन को लेकर बैठक हुई. पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ रामप्रवेश सिंह ने इसकी अध्यक्षता की. 14 अक्तूबर को होनेवाले महाकवि अवधेश्वर अरुण सम्मान सह बज्जिका दिवस समारोह की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक में बज्जिका भाषा, साहित्य, संगीत, नाटक, खेल व संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली विभूतियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया. इनमें शारदा चरण श्रीवास्तव, विनोद सिन्हा, ज्वाला सांध्यपुष्प, डॉ भावना, शशिभूषण, मणिभूषण, राम नरेश शर्मा, डॉ रजनी प्रभा, डॉ हरिविलास राय, गया प्रसाद को सम्मानित किया जायेगा. इस वर्ष से सम्मान का नाम परिवर्तित कर “महाकवि अवधेश्वर अरुण बज्जिका सेवी सम्मान” रखा जायेगा और आयोजन भी स्वर्गीय महाकवि अवधेश्वर अरुण के आवास पर ही किया जायेगा. इस अवसर पर डॉ संजय पंकज, डॉ अरविंद, डॉ धनंजय सिंह, डॉ यशवंत सिंह, डॉ रणवीर राजन, डॉ संगीता, हंस कुमार, राकेश पटेल, गुंजन रानी सहित ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

