डी-28
मुजफ्फरपुर.
एमएसकेबी कॉलेज में छात्राओं के लिए निशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन किया. प्राचार्य प्रो राकेश सिंह के नेतृत्व में एनएसएस व एनसीसी की ओर से लगाये गये कैंप में 250 से अधिक छात्राओं ने अपने सेहत की जांच करायी. रामकृष्ण मिशन आश्रम के डॉक्टरों की टीम ने स्वास्थ्य जांच के साथ स्वस्थ रहने के उपाय बताये. प्राचार्य डॉ राकेश कुमार सिंह ने कहा कि जब कोई व्यक्ति अपने स्वास्थ्य पर नियंत्रण रखता है, तो वह सफल जीवन का रहस्य जान लेता है. एक स्वस्थ व्यक्ति हमेशा कार्य करने के लिए तैयार रहता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

