17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो अक्टूबर से विवि में हेल्थ सेंटर की शुरुआत

दो अक्टूबर से विवि में हेल्थ सेंटर की शुरुआत

-छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व कर्मचारियों को लाभ, अस्पताल से होगा एमओयू -विद्यार्थियों के लिए नौ परामर्श केंद्र खुलेंगे, आइक्यूएसी की बैठक में निर्णय मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू के सीनेट हॉल में कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय की अध्यक्षता में आइक्यूएसी की बैठक हुई. नैक मूल्यांकन की तैयारियों की समीक्षा की गयी. पदाधिकारियों, संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों व प्राध्यापकों से तैयारियों का फीडबैक लिया. वीसी ने नैक 2024 मूल्यांकन की अबतक की तैयारियों पर संतुष्टि जतायी. उन्होंने एलुमनाइ एसोसिएशन को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए समर्पण निधि के रूप में मदद करने की अपील की. कहा कि शोध में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए विवि में पीएचडी से संबंधित सेल गठित होगी. 2 अक्तूबर को विवि के हेल्थ सेंटर को शुरू किया जाएगा. यहां शहर के अस्पताल से एमओयू कर छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व कर्मियों को को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करायीं जाएंगी. विवि में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए नौ परामर्श केंद्र भी खोलने का आदेश वीसी ने दिया है. उन्होंने नेत्रहीन छात्र-छात्राओं के लिए कार्य करने वाली मुजफ्फरपुर की संस्था शुभम विकलांग विकास संस्थान के साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं. संस्थान की प्रो संगीता अग्रवाल भी इस अवसर पर उपस्थित रहीं. विवि एलुमनाइ एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ संजय सिन्हा ने कहा कि 15 सितंबर तक एसोसिएशन के बैंक खाते में एक करोड़ रुपये जमा करने का लक्ष्य है. बुटा के अध्यक्ष प्रो अनिल ओझा ने कहा कि शिक्षक संघ नैक मूल्यांकन की तैयारियों में विवि की हर संभव मदद करेगा. मौके पर कुलानुशासक प्रो बीएस राय, कुलसचिव प्रो अपराजिता कृष्णा समेत संकायाध्यक्ष व विभागाध्यक्ष मौजूद रहे. संचालन आइक्यूएससी के निदेशक प्रो कल्याण झा ने किया. एप से देश-दुनिया से जुड़ सकेंगे शिक्षक : समीक्षा बैठक के दौरान पुष्पम ने ‘विद्वान एप’ के बारे में जानकारी दी. बताया कि इस एप के माध्यम से प्राध्यापक वैश्विक शिक्षण जगत से जुड़ सकते हैं. उनकी विद्वता से देश-दुनिया के अन्य विद्यार्थी भी लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए सभी प्राध्यापकों को एक विद्वान आइडी क्रिएट करनी होगी. इसके लिए विवि ने भौतिकी विभाग के डॉ सर्वेश दुबे को जिम्मेदारी दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें