भगवानपुर भामा नगर से पकड़ा गया सुबोध दिल्ली में ग्रिल बनाने की कंपनी में करता था काम संवाददाता, मुजफ्फरपुर ग्रिल कंपनी में काम करने वाले सुबोध राम ने अपने मालिक से जब मेहनताना मांगा तो मालिक ने इनकार कर दिया. वह वहां से आइफोन चोरी कर फरार हो गया. मंगलवार को सदर पुलिस ने भगवानपुर भामा नगर वार्ड नंबर 16 निवासी सुबाेध राम आइफोन के साथ दबोच लिया. दाराेगा राकेश कुमार के बयान पर उसके विरुद्ध एफआइआर दर्ज कर उसे काेर्ट में पेश किया गया. वहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. एफआइआर में बताया गया है कि एक दिसंबर काे दाराेगा राकेश कुमार दलबल के साथ गश्ती कर रहे थे. इस दाैरान थानेदार अस्मित कुमार से माेबाइल पर जानकारी मिली कि सुबाेध राम दिल्ली से माेबाइल चाेरी कर लाया है. दाराेगा उसके घर पर पहुंचे. सुबोध राम से दिल्ली में आइफाेन चोरी करने के संबंध में पूछा तो वह आनाकानी करने लगा. इसके बाद उसकी तलाशी ली गयी. सुबोध राम के पैंट से एक काला रंग का आइफाेन माेबाइल बरामद हुआ. बरामद मोबाइल के बारे में सुबोध राम से गहराई से पूछने पर बताया कि वह दिल्ली में रहकर मो आदिल के ग्रिल बनाने के कारखाना में मजदूरी करता था. एक दिन कारखाना मालिक ने मो आदिल से रुपए मांगा तो उन्होंने कहा कि अगले दिन दूंगा. सुबाेध उस दिन अपने रूम चला गया. अगले दिन 25 नवंबर को कारखाना गया. मौका मिलते ही काउंटर पर रखा दो आइफाेन चोरी कर भाग गया. उसने पुलिस को बताया कि घर आने क्रम में ट्रेन में एक मोबाइल गिर गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

