प्रतिनिधि, साहेबगंजस्थानीय अशोक चौक के पास स्थित कलवार अतिथि भवन के सामने बंद पड़ी प्लास्टिक की पानी टंकी बनाने वाली फैक्ट्री परिसर से सोमवार को एक अधजला शव बरामद हुआ. वृद्ध की पहचान नवानगर निजामत निवासी रामचंद्र प्रसाद जायसवाल (85) के रूप में हुई़ उनके साथ परिसर की सफाई कर रहे अहियापुर निवासी श्रीनारायण प्रसाद ने बताया कि वे उनके (मृतक) के साथ दोपहर 12 बजे तक सफाई में जुटे थे. इस दौरान वे अलाव जलाकर तापने लगे और उनसे रुपये लेकर वह नास्ता करने बाजार चला गया. करीब डेढ़ घंटे बाद नास्ता करके लौटा तो, देखा कि वृद्ध मृत पड़े हैं. उनका शरीर जला हुआ है. घटना की जानकारी उन्होंने उनके बड़े पुत्र मुन्ना कुमार की गल्ला दुकान पर जाकर दी, तब मुन्ना कुमार समेत छोटे पुत्र राजू कुमार व परिजन वहां पहुंचे. एसडीपीओ गरिमा ने थानाध्यक्ष सुनील कुमार के साथ मामले की छानबीन की. बताया कि उनके दोनों पुत्रों ने आग से जलने से मौत होने की बात कही है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए शव को एसकेएमसीएच भेज दिया गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

