मुजफ्फरपुर.
एमडीडीएम कॉलेज के कला व संस्कृति विभाग ने होली के मद्देनजर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. प्राचार्य प्रो कनुप्रिया ने कहा कि होली में जीवन का आनंद व उल्लास का रंग मौजूद है. बीएड विभाग के श्रीनिवास सुधांशु व संगीत विभाग की छात्राओं ने सुरों के रंगों में होली का माहौल दिखाया. कार्यक्रम में प्रो किरण झा, डॉ प्रियम फ्रांसिस, डॉ सदफ,डॉ श्वेता सिंह व डॉ आभा रानी ने भी अपनी प्रस्तुति दी. कार्यक्रम का आयोजन कला व संस्कृति विभाग की प्रो स्वस्ति वर्मा, डॉ अनुराधा सिंह व डॉ रिंकू ने किया. कार्यक्रम में प्रो सरोज, प्रो किरण झा, डॉ नीलरेखा, डॉ देवश्रुति घोष, डॉ नवनीता, डॉ अर्चना, डॉ नीरजा, डॉ सरिता, डॉ दीपमाला, डॉ सुजाता, डॉ नूतन, डॉ आशा सिंह यादव आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है