मुजफ्फरपुर.
दिव्यांग बच्चों के लिए, 23 मार्च को महिला इमदाद कमेटी राज भवन बिहार ने क्रिकेट प्रतियोगिता करायी. न्यू इंडिया क्रिकेट अकादमी कपरपुरा के मैदान में बिहार दृष्टिबाधित महिलाओं की टीम ए व बी के बीच मैच हुआ. मैच में बी वन श्रेणी में गुड़िया, बी टू में संगीता, बी थ्री में सनम को श्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. दूसरा समावेशी क्रिकेट मैच एसएस विद्यापीठ के सामान्य बच्चों व शुभम के श्रवण बाधित बच्चों के बीच खेला गया. इस मैच में अंकित, सौरभ व सुधांशु श्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में पुरस्कृत हुए. शुभम की महासचिव डॉ संगीता अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया. मुख्य अतिथि डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम रहे. कमेटी की उपाध्यक्ष ममता मेहरोत्रा, सचिव डॉ पूनम चौधरी, पटना की डॉ बिन्दा, डॉ रीता सिन्हा, लता पाहुजा, आभा अग्रवाल, नीतू सिंह, श्रवण राज, शुभम के प्रधानाचार्य गौरी शंकर ठाकुर, सत्येंद्र मिश्र, अमरजीत, सूरज, ममता, रेणु गीता, नंद सिंह आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है