मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना इलाके के सहवाजपुर में पोते ने अपने दादा को बिना बताये उनके बैंक अकाउंट से 96 हजार रुपये कटवा दिये. पोते ने ऑनलाइन गेम में मोटा पैसा जीतने का झांसा दिया और दादा से पैसे ट्रांसफर करने की अनुमति ली, लेकिन उन्होंने यह सच्चाई नहीं बताई कि वह दादा के अकाउंट से ही पैसे निकालेंगे. पोते ने दादा को यह यकीन दिलाया कि गेम में बड़ा इनाम जीतने के लिए उन्हें थोड़ी राशि निवेश करनी पड़ेगी. इसके बाद बिना दादा की अनुमति के, पोते ने दादा के अकाउंट से 96 हजार रुपये निकालकर गेम में डाल दिये. जब दादा को इस धोखाधड़ी का अहसास हुआ, तो उन्होंने तुरंत पुलिस से संपर्क किया और अपना अकाउंट ब्लॉक करवाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है