कई कॉलेजों ने रिमाइंडर बाद भी नहीं भेजा प्रायोगिक परीक्षा का अंक अप्रैल में ली गयी थी स्नातक सत्र 2023-27 के तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू स्नातक सत्र 2023-27 के तृतीय सेमेस्टर का रिजल्ट अगले सप्ताह जारी कर सकता है. कॉपियों की जांच पूरी होने के बाद स्कैनिंग का कार्य अंतिम चरण में है. स्कैनिंग पूरी होते ही उसकी रिपोर्ट के आधार पर रिजल्ट की समीक्षा की जायेगी. पेंडिंग रिजल्ट व उसके कारण को देखने के बाद परिणाम जारी किया जा सकता है. इस परीक्षा में 1.30 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. विवि से मिली जानकारी के अनुसार दर्जन भर से अधिक कॉलेजों ने अबतक प्रायोगिक परीक्षा व इंटरनल का अंक नहीं भेजा है. कॉलेजों को कहा है कि ससमय अंक नहीं भेजने की स्थिति में उनके काॅलेज को छाेड़कर अन्य का परिणाम जारी कर दिया जायेगा. इसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे. करीब तीन महीने बीत जाने पर भी अबतक सभी कॉलेजों ने इंटरनल व प्रायोगिक परीक्षा का अंक उपलब्ध नहीं कराया है. बता दें कि विवि की ओर से जारी परीक्षा कैलेंडर में इसका परिणाम 26 मई तक जारी करने की बात कही गयी थी, लेकिन इसके दो सप्ताह बाद भी विद्यार्थियों को परिणाम के लिए इंतजार करना पड़ रहा है. नयी व्यवस्था के बाद भी समय से नहीं प्राप्त हो रहा अंक : इंटरनल व प्रायोगिक परीक्षा का अंक कॉलेजों से प्राप्त करने के लिए ही विवि की ओर से नयी व्यवस्था की गयी थी. इसके बाद भी कॉलेजों की ओर से समय से अंक उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. इस कारण विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है. पिछले महीने जारी की गयी प्रथम सेमेस्टर के रिजल्ट में भी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों का रिजल्ट पेंडिंग हुआ है. परिणाम जारी होने के बाद भी कई कॉलेजाें ने अबतक अंक विवि को नहीं भेजा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है