37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावधान! इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने का झांसा देकर छात्राओं को किया जा रहा ट्रैप, चंगुल में फंसी कई छात्राएं

मुजफ्फरपुर में इंस्टाग्राम आईडी को लेकर ब्लैकमेलिंग के कई मामले साइबर थाने में भी आ चुके हैं. इस गिरोह के चंगुल में शहर के दर्जनों स्कूल और कॉलेज की छात्राएं फंसी हुई हैं. पिछले माह एक प्रोफेसर की बेटी ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

Cyber Crime: मुजफ्फरपुर शहर में इंस्टाग्राम पर स्कूल व कॉलेज की टीन एजर्स छात्राओं को फॉलोअर्स बढ़ाने का झांसा देकर ट्रैप किया जा रहा है. जैसे ही छात्राएं ट्रैपर के जाल में फंसी, इसके बाद तरह- तरह ब्लैकमेलिंग शुरू होता है. खुद को सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बताने वाले क्रिमिनल माइंडेड लड़के छात्राओं से मोटी रकम वसूलने के साथ- साथ उनका यौन शोषण भी करते हैं. परिवार के सदस्यों को भी वह डर से कुछ नहीं बताती है.

बीते दिनों इंस्टाग्राम को लेकर ब्लैकमेलिंग व यौन शोषण करने के जिले में कई मामले सामने आये हैं. शहर के नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला प्रोफेसर की बच्ची के इंस्टाग्राम आइडी से एक युवक जुड़ा. उसको सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बताकर कहा कि उसके इंस्टाग्राम आइडी का फॉलोअर्स बढ़ा देगा. इसके बाद उससे चैटिंग करके दोस्ती कर ली. फिर, उसको अपने प्यार की जाल में फंसा लिया. हाइ स्पीड बाइक पर बैठाकर शहर के महंगे रेस्टोरेंट में ले जाकर खाना खिलाया.

फिर, उससे नजदीकी बढ़ाकर उसकी कुछ तस्वीरें ले ली. फिर, उसको वायरल करने की धमकी देकर उसका यौन शोषण और रुपये की ठगी करने लगा. बच्ची की जब गतिविधि संदिग्ध दिखी तो वह एक दो दिन पीछा की. इसके बाद पूरा मामला पता चला.

आरोपी की प्रताड़ना के कारण छात्रा डिप्रेशन में जा चुकी थी. फिर, परिजन उसको ले दूसरे राज्य में लेजाकर काउंसलिंग करायी. इसके बाद नगर थाने में मामले को लेकर लिखित शिकायत दी. जिसके आधार पर पुलिस पिछले एक माह से इस मामले की जांच कर रही है. इस तरह की ट्रैपिंग करने वाले लड़कों का पता लगा रही है.

ब्लैकमेलिंग का शिकार होने के बाद भी पीड़िता नहीं पहुंच पा रही थाने

इंस्टाग्राम को लेकर ब्लैकमेलिंग का मामला काफी तेजी से बढ़ रहा है. कुछ पढ़े लिखे लोग इसके खिलाफ थाने पहुंच कर अपनी शिकायत दे रहे हैं. लेकिन, अभी भी कई ऐसे पीड़ित छात्राएं हैं जो लोकलाज के डर से थाने में शिकायत करने नहीं जाते हैं. उनका डर रहता है कि अगर यह बात समाज के लोगों को पता चल जाएगा तो उसके बारे में लोग गलत सोचेंगे.

अनजान से चैटिंग व बातचीत करने से करें परहेज, किसी के झांसे में ना आये

साइबर विशेषज्ञ का कहना है कि अगर किसी छात्रा के इंस्टाग्राम आइडी पर कोई अज्ञात व्यक्ति चैटिंग करना चाह रहा है, या जबरन बातचीत का दबाव बना रहा है तो उनके झांसे में ना आये. आपको अगर कुछ संदिग्ध या ऐसा पोस्ट दिखाई दे, जो आपको लगता है कि हमारे दिशानिर्देशों का उल्लंघन करता है तो इसकी रिपोर्ट करें. कोई भी व्यक्ति इंस्टाग्राम पर प्रोफाइल/अकाउंट से किए गए पोस्ट, कमेंट, डीएम, लाइव, स्टोरीज, आइजीटीवी, और रील्स तक की सामग्री के बारे में रिपोर्ट कर सकता है.

Also read: मुजफ्फरपुर के SKMCH और केजरीवाल में डायरिया पीड़ित 71 बच्चे भर्ती

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें