19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल व पीएचसी को मुफ्त नेट कनेक्टिविटी

स्कूल व पीएचसी को मुफ्त नेट कनेक्टिविटी

समाहरणालय के एनआइसी भवन की छत पर लगेगा बीएसएनएल का टावर

मुजफ्फरपुर.

ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, स्वास्थ्य उपकेंद्र में निशुल्क नेट कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी. माध्यमिक एवं मध्य विद्यालयों में भी नेट कनेक्टिविटी होगी. इसके अतिरिक्त कस्तूरबा गांधी विद्यालय के हॉस्टल,अनुसूचित जाति जनजाति हॉस्टल,पंचायत सरकार भवन, महादलित टोलों के वर्कशेड को भी ब्रॉडबैंड सेवा से जोड़ा जाएगा.समाहरणालय स्थित एनआइसी भवन के छत पर इसका अलग टावर लगेगा. जिससे स्पीड बेहतर होगी.

आकांक्षी जिला के 13 प्रखंडों में फर्स्ट फेज में काम होगा. भारत नेट स्कीम के तहत नेट कनेक्टिविटी की सुगम एवं तेज गति की गुणवत्तापूर्ण सुविधा पहुँचाने हेतु दूरसंचार विभाग के संयुक्त प्रशासक संजीवन सिन्हा ने डीएम सुब्रत कुमार सेन तथा इंटरनेट सेवा प्रदाता के अधिकारियों के साथ समाहरणालय में बैठक कर यह जानकारी दी. इस संबंध में जानकारी देते हुए बीएसएनएल के महाप्रबंधक डी एन सहाय ने कहा कि भारत नेट स्कीम के तहत ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों एवं स्वास्थ्य संस्थानों में कनेक्शन की निशुल्क व्यवस्था की योजना है. इसके तहत मशीन का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा. लेकिन सेवा प्रदाता के पैकेज के अनुसार मासिक चार्ज देय है. इसके लिए विहित प्रक्रिया के तहत आवेदन देकर नेट कनेक्टिविटी की सुविधा ली जा सकती है.

इसके तहत औराई बंदरा, गायघाट, कांटी, बोचहा, कटरा, कुढनी, मरवन, मीनापुर, मोतीपुर, मुसहरी, साहेबगंज सकरा मे यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. प्रथम चरण में प्रखंडवार पंचायतवार निम्नवत रूप में कार्य किए जाएंगे.औराई के रामपुर शंभू पट्टी, बंदरा के हत्था, बोचहा के नरमा, गायघाट के कांटा पीरौचा दक्षिणी, कांटी के माधोपुर दुल्लम उर्फ ढेला, कटरा के जजुवार पश्चिम, कुढ़नी के बसौली,मरवन के रूपवारा, मीनापुर के मीनापुर पंचायत, मोतीपुर के बांसघाट, मुसहरी के नरौली, साहेबगंज के पकड़ी बसरत, सकरा के मझौलिया पंचायत में उक्त सुविधा प्रथम चरण में प्रदान की जाएगी.

ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, स्वास्थ्य उपकेंद्र में निशुल्क नेट कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी. माध्यमिक एवं मध्य विद्यालयों में भी नेट कनेक्टिविटी होगी. इसके अतिरिक्त कस्तूरबा गांधी विद्यालय के हॉस्टल,अनुसूचित जाति जनजाति हॉस्टल,पंचायत सरकार भवन, महादलित टोलों के वर्कशेड को भी ब्रॉडबैंड सेवा से जोड़ा जाएगा.समाहरणालय स्थित एनआइसी भवन के छत पर इसका अलग टावर लगेगा. जिससे स्पीड बेहतर होगी. आकांक्षी जिला के 13 प्रखंडों में फर्स्ट फेज में काम होगा. भारत नेट स्कीम के तहत नेट कनेक्टिविटी की सुगम एवं तेज गति की गुणवत्तापूर्ण सुविधा पहुँचाने हेतु दूरसंचार विभाग के संयुक्त प्रशासक संजीवन सिन्हा ने डीएम सुब्रत कुमार सेन तथा इंटरनेट सेवा प्रदाता के अधिकारियों के साथ समाहरणालय में बैठक कर यह जानकारी दी.बीएसएनएल के महाप्रबंधक डी एन सहाय ने कहा कि भारत नेट स्कीम के तहत ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों एवं स्वास्थ्य संस्थानों में कनेक्शन की निशुल्क व्यवस्था की योजना है. इसके तहत मशीन का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा. लेकिन सेवा प्रदाता के पैकेज के अनुसार मासिक चार्ज देय है. इसके लिए विहित प्रक्रिया के तहत आवेदन देकर नेट कनेक्टिविटी की सुविधा ली जा सकती है.इसके तहत औराई बंदरा, गायघाट, कांटी, बोचहा, कटरा, कुढनी, मरवन, मीनापुर, मोतीपुर, मुसहरी, साहेबगंज सकरा मे यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. प्रथम चरण में प्रखंडवार पंचायतवार निम्नवत रूप में कार्य किए जाएंगे.

औराई के रामपुर शंभू पट्टी, बंदरा के हत्था, बोचहा के नरमा, गायघाट के कांटा पीरौचा दक्षिणी, कांटी के माधोपुर दुल्लम उर्फ ढेला, कटरा के जजुवार पश्चिम, कुढ़नी के बसौली,मरवन के रूपवारा, मीनापुर के मीनापुर पंचायत, मोतीपुर के बांसघाट, मुसहरी के नरौली, साहेबगंज के पकड़ी बसरत, सकरा के मझौलिया पंचायत में उक्त सुविधा प्रथम चरण में प्रदान की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें