मुजफ्फरपुर.
एसकेएमसीएच में डेंगू के चार संदिग्ध मरीजों को भर्ती कराया गया है. चारों मरीजों में डेंगू जैसे लक्षण पाये गये हैं, जिसके बाद उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी में जुटी हुई है.अस्पताल प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अलर्ट जारी कर दिया है. सभी संदिग्ध मरीजों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिये गये हैं. रिपोर्ट आने तक उन्हें विशेष निगरानी में रखा जायेगा.एसकेएमसीएच उपाधीक्षक डॉ सतीश कुमार ने बताया कि डेंगू के लक्षण जैसे तेज बुखार, सिरदर्द, बदन दर्द व प्लेटलेट काउंट में गिरावट की शिकायत के बाद मरीजों को भर्ती किया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही डेंगू की पुष्टि हो पायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

