: आरडीएस कॉलेज परिसर में खड़ी थी कार : पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया संवाददाता, मुजफ्फरपुर बारात में आयी कार का डिजिटल लॉक तोड़कर चोर लेकर फरार हो गया. घटना काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के आरडीएस कॉलेज परिसर की है. कार चोरी करके भागने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है. पुलिस मैनुअल व टेक्निकल इनपुट के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया है. वह चालक का काम करता है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. उसकी निशानदेही पर गुरुवार देर रात तक चोरी हुए कार की बरामदगी को लेकर पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार, हत्था थाना के घोसरामा से बुधवार की रात शहर में एक बारात आयी थी. गाड़ियों को आरडीएस कॉलेज परिसर में पार्क किया गया था. रात्रि करीब 11:30 बजे के आसपास चोर एक कार का डिजिटल लॉक तोड़ दिया. फिर, कार को स्टार्ट करके मौके से फरार हो गया. बारात जब खाना खाकर आरडीएस कॉलेज वापस लौटी तो कार गायब था. इसके बाद खोजबीन शुरू की गयी. काजीमोहम्मदपुर थाने की पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस का कहना है कि कार चोरी की घटना की जांच की जा रही है. कुछ सुराग हासिल हुए है. जल्द ही खुलासा किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

