: बेला थाना के मॉल के समीप की घटना
: पीएंडटी चौक पर लूटे गये कार्ड से की निकासी: सीसीटीवी में कैद हुई बदमाशों की करतूत
संवाददाता, मुजफ्फरपुरशहर में एटीएम फ्रॉड करने वाले गिरोह का मनोबल काफी बढ़ गया है. ये अपराधी अब जबरन हथियार का भय दिखाकर एटीएम कार्ड लूटकर, उससे फिर पैसे की निकासी कर ले रहे हैं. ताजा घटना गुरुवार की सुबह बेला थाना के एक मॉल के सामने स्थित एसबीआइ के एटीएम में हुई, जहां दो बाइक से पहुंचे चार बदमाशों ने मुन्ना कुमार को पहले बैंक का अधिकारी बनकर डराया. फिर, उसके हाथ से जबरन एटीएम कार्ड छीनकर फरार हो गया. पीड़ित का कहना है कि चार में से एक अपराधी के पास हथियार भी था. वह शोर मचाया तो बदमाश उसकी एटीएम की जगह उससे मिलता- जुलता दूसरा एटीएम कार्ड फेंक कर फरार हो गया. लूटे गए एटीएम कार्ड से मिठनपुरा के पीएंडटी चौक पर 15 हजार रुपये की खाते से निकासी कर ली है. घटना की सूचना मिलने के बाद बेला थानेदार परितेश गिरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान में जुट गयी है.
पीड़ित मुन्ना कुमार ने बताया कि वह बेला इमली चौक के समीप का रहने वाला है. उसकी पत्नी ने महिला समूह से लोन लिया था. जो रुपये उसके खाते में आए थे. सुबह में वह आठ हजार रुपये की निकासी करने के लिए मॉल के समीप एक एसबीआइ एटीएम बूथ में गया था. वहां, से रुपये निकाली करके निकला तो चार अपराधी अंदर आ गए. हल्ला करने लगे कि किसने पैसा निकाला है, मशीन से छेड़छाड़ किया. उसको कुछ समझ नहीं आया और वह बोला कि मैंने निकासी की है. बदमाश ने कहा कि फिर से एटीएम में कार्ड लगाकर रिसीविंग लीजिए. नहीं तो पैसा कट जाएगा. झांसे में आकर वह एटीएम में कार्ड लगाया तो पीछे खड़े बदमाश ने पीन देख लिया. वह बूथ से बाहर निकल ही रहा था कि बदमाश हाथ से कार्ड छीन कर भागने निकला.बिना गार्ड वाले एटीएम को बदमाश कर रहे टारगेट
एटीएम फ्रॉड गिरोह के बदमाश बिना गार्ड वाले एटीएम को टारगेट कर रहा है. मिठनपुरा, बेला, अहियापुर व सदर थाना क्षेत्र में सबसे अधिक वारदात को अंजाम देता है. इस घटना के पीछे एक संगठित आपराधिक गिरोह काम कर रहा है. जिसको लेकर जिला पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं कीजा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

