29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गल्ला कारोबारी से 15 लाख की लूट में शामिल चार अपराधी गिरफ्तार, पांच की तलाश जारी

गल्ला कारोबारी से 15 लाख की लूट में शामिल चार अपराधी गिरफ्तार, पांच की तलाश जारी

गल्ला कारोबारी से 15 लाख की लूट में शामिल चार अपराधी गिरफ्तार, पांच की तलाश जारी

: पूर्वी चंपारण के अपराधी सिकंदर सहनी ने रची थी साजिश

: कांटी के गोसाई टोला के ननद- भौजाई ने की थी रेकी

: पुलिस ने दोनों के खाते में जमा 2.65 लाख कराया होल्ड

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

कांटी थाना क्षेत्र के गोला रोड स्थित गल्ला कारोबारी नवल किशोर गुप्ता उर्फ पप्पू गुप्ता के दुकान से हुए 15 लाख की लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. घटना में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. उनकी पहचान साहेबगंज थाना के हुस्सेपुर पचरुखिया निवासी विकास कुमार उर्फ श्यामनंदन कुमार, मोतीपुर थाना के सेंदुआरी पुरुषोत्तमपुर निवासी रत्नेश कुमार, कांटी थाना के गोसाई टोला निवासी प्रियंका कुमारी व पूर्वी चंपारण जिला के पकड़ीदयाल थाना के बनरझुला भगवानपुर निवासी रेखा कुमारी के रूप में किया गया है. रेखा के पति सिकंदर सहनी ही पूरी लूट की घटना का मास्टरमाइंड है. फिलहाल, सिकंदर समेत पांच अपराधी जो घटना में शामिल था वह फरार चल रहा है, उनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. पकड़े गये अपराधियों के पास से 8500 नकदी, चार मोबाइल फोन, दो आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, एक पासपोर्ट, लूट में प्रयुक्त एक अपाचे बाइक, अपराधी के खाते में जमा दो लाख 65 हजार रुपये को होल्ड कराया गया है.

ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि बीते 21 मई को कांटी थाना क्षेत्र के गोला रोड में गल्ला कारोबारी के यहां लूट हुई थी. कारोबारी द्वारा 15 से 16 लाख रुपये लूटने की बात बतायी गयी थी. एसएसपी सुशील कुमार ने उनके अनुश्रण में डीएसपी पश्चिमी वन सुचित्रा कुमारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया था. टीम ने मैनुअल व टेक्निकल इनपुट व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन करके पूरे मामले का खुलासा किया है. ग्रामीण एसपी ने बताया कि पूर्वी चंपारण जिला के पकड़ीदयाल के बनरझुला गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर अपराधी सिकंदर सहनी पूरी घटना का मास्टरमाइंड है. उसका ससुराल कांटी थाना के गोसाई टोला में है. उसने अपनी पत्नी रेखा कुमारी को घटना में रेकी करने के लिए मायके भेजा था. रेखा अपनी भौजाई प्रियंका कुमारी के साथ गल्ला कारोबारी के यहां जाकर कई बार रेकी थी. इसके बाद घटना के दिन सफेद रंग के अपाचे बाइक से सिकंदर सहनी, विकास कुमार व मिथिलेश कुमार पहुंचा था . वहीं, बांध पर रत्नेश कुमार व रमेश कुमार दूसरे बाइक पर लाइजनिंग कर रहा था.

अपराधियों ने कहा बैग में थे मात्र 5.22 लाख रुपये

गल्ला कारोबारी के द्वारा बताये गये 15 लाख की लूट की बात को अपराधियों ने गलत बताया है. ग्रामीण एसपी का कहना है कि जब अपराधियों से पूछताछ की गयी तो उन्होंने बताया कि बैग में मात्र 5.22 लाख रुपये ही थे. विकास को 55 हजार रुपये हिस्सा मिला, रत्नेश को 30 हजार रुपये मिला, मिथिलेश व सिकंदर सहनी बाकी रुपये लेकर चला गया था. सिकंदर ने प्रियंका व रेखा कुमारी के खाते में 2.65 लाख रुपये जमा कराया था जिसको पुलिस ने होल्ड करवा दिया है.

पूर्वी चंपारण के कामेश्वर राय से भाड़े पर लायी थी बाइक

लूट में इस्तेमाल सफेद रंग की अपाचे बाइक सिकंदर सहनी पूर्वी चंपारण के कामेश्वर राय से भाड़े पर लायी थी. इसके अलावा हथियार भी किसी आपराधिक गिरोह से किराये पर लाया था. पुलिस उस अपराधी को भी चिन्हित करने में जुट गयी है. सिकंदरपुर सहनी ने कांटी में लूट के बाद पूर्वी चंपारण के केसरिया व पकड़ी दयाल में भी दो बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel