फोटो-दीपक
कार व बोलेरो जब्त
-उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर की कार्रवाई
-पारू, बरूराज और मोतीपुर थाना क्षेत्र में की गयी रेड-घर से 14 बोतल बियर बरामदगी के बाद किया सील
संवाददाता, मुजफ्फरपुरउत्पाद विभाग की टीम ने शराब माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाया. इस दौरान 10 लाख की विदेशी शराब पकड़ी गयी. नौ धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया है. बोलेरो व कार को भी जब्त किया गया है. पारू, बरूराज व मोतीपुर थाना क्षेत्र में यह कार्रवाई की गयी है. शराब बरामदगी को लेकर शुक्रवार को छाता चौक स्थित उत्पाद थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.198 लीटर विदेशी शराब पकड़ी
पारू थाना क्षेत्र के दामोदरपुर व जलील नगर गांव में छापेमारी करके बोलेरो व कार में लोड 198 लीटर विदेशी शराब मिली है. पारू थाना के रामपुर केशो मलाही के गुड्डू कुमार, जलील नगर के मुकेश कुमार व दामोदरपुर गांव के मनोज पासवान को गिरफ्तार किया है. पारू थाना के ही चतुरपट्टी मोहजामा से 14 लीटर बीयर जब्त किया गया. इस दौरान रवि कुमार के घर को सील किया गया है.भूसरा से दो लीटर चुलाई मिली
मोतीपुर थाना के पंसलवा बाजार से शराब के बोतल के साथ राहुल कुमार को पकड़ा गया. गायघाट थाना के भूसरा से दो लीटर चुलाई शराब के साथ सुनील सहनी को गिरफ्तार किया गया बरूराज थाना के हरनाही से कुंदन कुमार, मनोज चौधरी को पकड़ा गया है. मोतीपुर थाना के महवल गाछी से नौ लीटर विदेशी शराब के साथ धंधेबाज रामदेव भगत को दबोचा गया है. उत्पाद थानेदार दीपक सिंह ने बताया कि शराब धंधेबाज के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. आगे भी यह अभियान जारी रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है