मुजफ्फरपुर.
बेला थाना क्षेत्र के नारायणपुर इलाके में गुरुवार की शाम शॉट-सर्किट से एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में भीषण आग लग गयी. देखते ही देखते आग की तेज लपटें उठने लगी. स्थानीय लोगों ने दुकानदार को इसकी जानकारी दी. जब वे मौके पर पहुंचे तो आग की लपटों ने पूरी दुकान को गिरफ्त में ले लिया था. अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी गयी. फायर ऑफिसर विनय कुमार के नेतृत्व में दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची. करीब 40 मिनट तक मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. फायर ऑफिसर ने बताया कि आग चंद्रगुप्त नामक व्यक्ति की दुकान में लगी थी. इससे करीब 3 लाख रुपये का नुकसान का आकलन किया गया है. बताया कि चंद्रगुप्त शाम करीब पांच बजे दुकान बंद कर निकले थे. करीब 7.30 बजे दुकान में आग लग गयी. उन्होंने बताया कि दमकल की गाड़ी समय से पहुंच गयी नहीं तो आसपास के घरों को भी आग अपनी लपेट में ले लेती.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है