सरैया. प्रखंड के चकइब्राहिम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे के क्रम में लाभुकों से अवैध वसूली को लेकर बीडीओ डॉ भृगुनाथ सिंह ने पंचायत रोजगार सेवक सह सर्वेयर तथा दो वार्ड सदस्य पर अवैध वसूली करने, लाभुकों को प्रताड़ित करने तथा सरकारी कार्य में बाधा डालने को लेकर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में बीडीओ सरैया ने बताया है कि चक इब्राहिम पंचायत के वार्ड संख्या 5 निवासी अमिता देवी, संजू देवी व राजकुमारी देवी तथा वार्ड 4 निवासी कुरैशा खातून, सेहरा खातून व रबिया खातून ने प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जोड़ने को लेकर सर्वेयर के साथ वार्ड संख्या 4 व 5 के सदस्य ने राशि की मांग की थी. बीडीओ ने सरकारी कार्य में बाधा डालने को लेकर सर्वेयर सह पंचायत रोजगार सेवक रामबहादुर राय, वार्ड 5 सदस्य बृजनंदन राम तथा वार्ड 4 के सदस्य गुलाम वारिस पर प्राथमिकी दर्ज के लिए आवेदन दिया है. प्रशिक्षु आईपीएस सह थाना अध्यक्ष सुश्री गरिमा ने बताया कि बीडीओ सरैया के आवेदन पर सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है