संवाददाता, मुजफ्फरपुर प्रोटेक्शन गैंग के शातिरों के द्वारा छात्रा से छेड़खानी व मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पीड़िता ने प्राथमिकी में बताया है कि उसने तीन नामजद व आठ अज्ञात को आरोपी बनाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पीड़िता के अनुसार, एक साल पहले सिकंदरपुर थाने में उससे छेड़खानी और ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कराया था, जो वर्तमान में विशेष पॉक्सो कोर्ट में लंबित है. आरोप है कि इसी केस को उठाने के लिए प्रोटेक्शन गैंग को सुपारी मिली है और पिछले कई महीनों से परिवार पर समझौते का दबाव बनाया जा रहा था. परिजन इनकार करते रहे, जिसके बाद धमकी बढ़ती चली गयी. घटना 16 नवंबर की शाम छह बजे की है. छात्रा अपनी मां और भाई के साथ लौट रही थी, तभी गोला बांध रोड के पास गैंग का सरगना अपने दो साथियों व आठ अज्ञात युवकों के साथ पहुंच गया. सभी ने उनके परिवार को घेर लिया और गाली-गलौज शुरू कर दी. आरोप है कि छात्रा के साथ छेड़खानी की, जबकि अन्य ने उसके भाई और मां से मारपीट की. छात्रा के पिता मौके पर पहुंचे तो उनकी भी पिटाई कर दी गई. पुलिस को कॉल की सूचना मिलते ही आरोपी फरार हो गए. नगर थानेदार कमलेश कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस आगे की जांच कर रही है. इधर, पीड़िता व उसके परिवार के लोग आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर डीआइजी से गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

