मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
साहेबगंज नगर परिषद में हाइमास्ट लाइट की खरीद में वित्तीय अनियमितता और नियमों की अनदेखी का मामला सामने आया है. नगर परिषद की सभापति कलावती देवी और उप मुख्य पार्षद मो. अलाउद्दीन ने इस संबंध में जिलाधिकारी (डीएम) से शिकायत की थी. इसके बाद डीएम सुब्रत कुमार सेन ने तीन सदस्यीय जांच दल का गठन किया है.क्या है आरोप
सभापति और उप मुख्य पार्षद ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने 11 लाख 75 हजार रुपये की लागत से चार हाइमास्ट लाइट खरीदीं. जबकि, मीनापुर नगर पंचायत में इसी तरह की लाइट मात्र 8 लाख 49 हजार रुपये में खरीदी गई थीं. इससे सरकारी खजाने को 3 लाख 26 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. इसके अलावा, लाइट खरीदने के लिए टेंडर प्रक्रिया का भी पालन नहीं किया गया.डीएम ने लिया संज्ञान
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएम सुब्रत कुमार सेन ने मामले की जांच के लिए एक टीम बनाई है. इस टीम में अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी और जिला भविष्य निधि पदाधिकारी को शामिल किया गया है. टीम को इस मामले की जांच कर जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है, ताकि उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

