मुजफ्फरपुर. नगर थाना क्षेत्र के मोतीझील इलाके में एक महिला जो भिक्षुक के वेश में थी. अपने 5 साल के बच्चे के साथ चोरी की वारदात को अंजाम देने पहुंची. महिला ने पहले घर के मालिक को कुछ समय के लिए उन्हें अपनी बातों में फंसा लिया. इस दौरान महिला घर के मालिक से बातचीत करती रही, जबकि उसका बच्चा चुपके से घर के अंदर घुस गया. घर के अंदर घुसते ही बच्चे ने घर में रखे दो मोबाइल फोन की चोरी कर ली. महिला ने जब बच्चे को घर से बाहर आते देखा तो उसे शक हुआ. इसी दौरान चोरी किये मोबाइल पर फ़ोन आ गया जिससे उसकी चोरी पकड़ी गयी. घर के मालिक ने तुरंत नगर थाने की पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर महिला व उसके बच्चे को थाने ले आयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है