प्रतिनिधि, मीनापुर सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के बनघारा गांव में बेटी के प्रेम विवाह से नाराज ससुर ने अपने दामाद की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना रविवार रात 12 बजे हुई. मृतक बनघारा वार्ड नम्बर-2 निवासी रमेश प्रसाद का 27 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार (27) था. कनपटी में गोली मारने से युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के एक घंटा बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. मृतक की पत्नी तन्नु कुमारी ने अपने माता-पिता पर ही हत्या का आरोप लगाया है. मृतक के ससुर बनघारा गांव के प्रेम कुमार व उनका साले मीनापुर गांव के अभिषेक कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि बेटी के प्रेम विवाह से नाराजगी को लेकर ससुराल वालों ने घटना को अंजाम दिया है. डेढ़ साल पहले आयुष घर से कुछ ही दूरी पर रहने वाली तन्नु को लेकर भाग गया था. दोनों ने एक होटल में शादी कर ली थी. दूसरी ओर तन्नु के परिजनों ने सिवाइपट्टी थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस आयुष के घर पर छापेमारी शुरू कर दी. इस कारण आयुष के परिवार वालों को पुलिस परेशान नहीं करे, इसके लिए तन्नु ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया था. उसके बाद पुलिस ने रक्सौल से दोनों को बरामद किया था. पूछताछ में तन्नु ने आयुष के साथ रहने की इच्छा जतायी. फिर दोनों ने कोर्ट मैरिज कर लिया. तन्नु की गोद में छह माह का बेटा है. तन्नु का आरोप है कि उनके पिता बार-बार हत्या की धमकी दे रहे थे. दो बार सड़क दुर्घटना में भी मारने की कोशिश की गयी. मृतक के नाना जगदीश भगत ने बताया कि उनके नाती की साजिश के तहत हत्या की गयी है. मृतक के ससुर प्रेम कुमार डेयरी की गाड़ी चलाते हैं. घटना के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. मृतक दो भाई व दो बहन है. पोस्टमार्टम से शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. पत्नी, मां, छोटे भाई सहित परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखा बरामद किया है. एफएसएल की टीम ने घटनास्थल की जांच कर साक्ष्य जुटाया. थानाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार राय ने बताया कि मृत आयुष की पत्नी तन्नु के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. उसने अपने माता-पिता, भाई, मामा सहित 13 लोगों को नामजद किया है. उसका आरोप है कि मामा व पिता ने घर में घुसकर गोली मारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

