परिवार नियोजन कार्यक्रम की सीएस ने की समीक्षा बैठक उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले के पीएचसी में चल रहे बंध्याकरण और नसंबदी कार्यक्रम की स्थिति का जायजा लेने के लिए गुरुवार को सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने पीएचसी प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस मौके पर सभी डॉक्टरों को निर्देश दिया गया कि वह परिवार नियोजन कार्यक्रम अपने क्षेत्र में कैंप मोड में करेंगे. मोतीपुर के चिकित्सा पदराधिकारी डॉ सुधीर कुमार को मड़वन में एक दिन कार्य करने को कहा गया. सदर अस्पताल की विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रेरणा सिंह को प्रशिक्षित के लिये निर्देश दिया गया. इस मौके पर यह निर्णय लिया गया कि जल्द ही जिला स्तर पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जायेगा. किसी प्रखंड में अगर कैंप लगाया जाता है तो सर्जन व बेहोशी के डॉक्टर जाकर वहां ऑपरेशन करेंगे. इस मौके पर असप्ताल अधीक्षक डॉ बीएन झा, डॉ सुधीर कुमार, डीआइओ डॉ संजीव कुमार, डॉ सीके दास, एनसीडी के प्रभारी डॉ नवीन कुमार व जिला कार्यक्रम प्रबंधक मोजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

