जिला संघ चालक चंद्रमोहन खन्ना चन्नी के घर जाकर बच्चों को दिया आशीर्वाद
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर आरएसएस के सर संघ चालक मोहन भागवत ने शनिवार को नगर टोली और शाखा टोली के साथ कलमबाग चौक स्थित मधुकर निकेतन में बैठक की. उन्होंने स्वयंसेवकों को शाखा मजबूत करने का मूलमंत्र दिया. मोहन भागवत ने कहा कि हम सभी को अब नगर बस्ती में शाखा विस्तार करने की जरूरत है. टोली का विस्तार किया जाये और जागरण टोली बनायी जाये. कार्यों में हमारी भागीदारी हो और घरों में संपर्क कर नये स्वयंसेवक को जोड़ा जाये, तभी हम शाखा स्तर तक अपनी विचारधारा से अधिक संख्या में लोगों को जोड़ पायेंगे. इसके बाद उन्होंने उत्तर बिहार के प्रचारकों के साथ बैठक की और संगठन के कार्यों की विस्तार से जानकारी ली. मोहन भागवत ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को आगे बढ़ाने और मंदिर की गतिविधियों में शामिल होने को कहा. इससे पहले वह सिकंदरपुर सम्राट अशोक तरुण व्यवसायी शाखा पहुंचे. यहां उन्होंने शाखा के कार्यों को देखा. फिर जिला संघ चालक चंद्रमोहन खन्ना चन्नी के आवास पर पहुंचे और उनके परिवार के बच्चों को आशीर्वाद दिया. मोहन भागवत चंद्रमोहन खन्ना चन्नी की बेटी के विवाह में शामिल नहीं हो पाये थे. इसलिये मुजफ्फरपुर प्रवास के दौरान उनके घर पहुंचे और उनके परिवार के लोगों से मिले. रविवार को मधुकर निकेतन में महानगर और प्रांतीय स्वयंसेवकों के साथ वह बैठक करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है