मुजफ्फरपुर.
विश्वविद्यालय की ओर से शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए परीक्षा कैलेंडर तैयार किया जा रहा है. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय अगले सालभर में 5 दर्जन से अधिक परीक्षाएं कराने की तैयारी में जुट गयी है. इसमें स्नातक की 4 बड़ी परीक्षाएं हाेंगी, जिसमें सभी सेमेस्टर में एक लाख से अधिक परीक्षार्थियाें काे शामिल कराना है. इसके अलावा पीजी व वाेकेशनल सहित प्राेफेशनल काेर्स की परीक्षाएं भी हैं. इसमें सभी काेर्स की परीक्षाओं के साथ ही रिजल्ट की संभावित तिथि भी निर्धारित की जाएगी. उसी के आधार पर मार्च 2026 तक निर्धारित परीक्षाएं कराकर रिजल्ट जारी किया जाएगा. अगले सत्र में निर्धारित कैलेंडर के अनुसार ही परीक्षा कराने काे लेकर याेजना तैयार की जा रही है. पिछले दिनाें परीक्षा विभाग की कई बैठकें भी हुई. बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय ने सत्र 2025-26 के लिए कैलेंडर तैयार कर लिया है. कुलपति की अनुमति के बाद इसे राजभवन के साथ ही उच्च शिक्षा निदेशालय काे भी भेजा जाएगा.बीते एक साल में परीक्षा व्यवस्था बेपटरी
विश्वविद्यालय की ओर से अगले दाे-तीन महीने में ही दर्जनभर से अधिक परीक्षाएं कराने की याेजना है. इसकाे लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसमें स्नातक और पीजी के साथ ही बीएड व इंटीग्रेटेड बीएड की भी परीक्षा है. स्नातक में अधिक परीक्षार्थी हाेते हैं, जिसके कारण केंद्र बनाने में दिक्कत हाेती है. अन्य परीक्षाओं में कम संख्या हाेने के कारण काेई परेशानी नहीं हाेती. इसके अलावा वाेकेशनल व प्राेफेशनल काेर्स की परीक्षाओं के लिए समय निर्धारित किया जाएगा. पिछले एक साल में परीक्षा व्यवस्था बेपटरी हाे गई है. पिछले साल लाेकसभा चुनाव और इस साल फरवरी में बिहार बाेर्ड की परीक्षाओं के कारण दाे महीने से अधिक समय तक विश्वविद्यालय काेई परीक्षा नहीं करा सका. इस अवधि में मूल्यांकन कार्य भी नहीं हाे, जिससे रिजल्ट भी प्रभावित रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है