मुजफ्फरपुर.
मीनापुर-टेंगरहां व राजेपुर-करचौलिया पथ में भूमि अधिग्रहण के लिए आरसीडी-2 की ओर से भेजी गई प्राक्कलित राशि की प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिलने से मुआवजा भुगतान में देरी हो रही है. इसको लेकर रैयतों की ओर से बार-बार मुआवजा भुगतान करने को लेकर आवाज उठाई जा रही है. मुआवजा भुगतान नहीं होने के का रण काम शुरू करने में परेशानी हो रही है. आरसीडी-2 के कार्यपालक अभियंता ने अधीक्षण अभियंता को पत्र लिखकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया है. बताया कि पूर्व में भी दो करोड़ 35 लाख 28 हजार रुपये का प्राक्कलन तैयार कर विभाग को प्रशासनिक स्वीकृति के लिए भेजा था, लेकिन प्रशासनिक स्वीकृति अब तक नहीं मिली. इस कारण भुगतान की प्रक्रिया बाधित है. उन्होंने इसे प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृति देने का अनुरोध किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

