मुजफ्फरपुर. मोतिहारी को जोड़ने वाले एनएच-27 पर कांटी के धमौली रामनाथ में करीब 150 फीट सड़क पर अवैध कब्जा होने से फोरलेन का निर्माण कार्य रुक गया है. इस समस्या को लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक आशुतोष सिन्हा ने जिलाधिकारी को एक पत्र लिखा है.पत्र में उन्होंने बताया है कि सड़क के इस हिस्से में निर्माण का काम होना है, लेकिन अतिक्रमणकारियों के कारण काम शुरू नहीं हो पा रहा है. एनएचएआइ ने अपने स्तर पर अतिक्रमण हटाने की कोशिश की थी, लेकिन लोगों के विरोध के कारण सफलता नहीं मिली. निदेशक ने जिलाधिकारी से इस मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है. उन्होंने आग्रह किया है कि संबंधित अधिकारियों को इस पर ध्यान देने और अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस बल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया जाए, ताकि सड़क का निर्माण जल्द से जल्द पूरा किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

