सेवा समिति ट्रस्ट के सचिव प्रमोद कुमार सिंह ने अपर समाहर्ता से अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर कुढ़नी प्रखंड स्थित महंथ दर्शन दास मनियारी अस्पताल सेवा समिति ट्रस्ट की चार एकड़ 23 डिसमिल भूमि पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर रखा है, जिससे अस्पताल के महत्वपूर्ण निर्माण और विकास कार्य रुक गए हैं. इस समस्या को लेकर सेवा समिति ट्रस्ट के सचिव प्रमोद कुमार सिंह ने अपर समाहर्ता से अस्पताल परिसर को अतिक्रमण मुक्त कराने का अनुरोध किया है. अस्पताल में एक अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र का भी संचालन होता है. साथ ही, 2022 में निर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र भवन में शिशुओं का इलाज किया जाता है. अतिक्रमण के कारण, अस्पताल परिसर में प्रस्तावित कई निर्माण कार्य, जिनमें डॉक्टरों और नर्सों के लिए आवास भी शामिल हैं, संभव नहीं हो पा रहे हैं. अतिक्रमणकारियों ने इन आवासीय भवनों को भी अपने कब्जे में ले लिया है. प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व में भी इस मुद्दे को लेकर कुढ़नी सीओ (अंचलाधिकारी) को कई बार पत्र भेजे गए थे, लेकिन सीओ के तबादले के कारण कोई कार्रवाई नहीं हो पाई. उन्होंने अपर समाहर्ता को भूमि से संबंधित लगान रसीद, सर्वे और नजरी नक्शा की फोटोकॉपी भी उपलब्ध करायी है, जिससे भूमि का सत्यापन आसानी से हो सके. ट्रस्ट सचिव ने अपर समाहर्ता से इस मामले को प्राथमिकता के आधार पर देखने और संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्रवाई करने का निर्देश देने का आग्रह किया है, ताकि अस्पताल परिसर में विकास कार्य फिर से शुरू किए जा सकें और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें. यह अतिक्रमण न केवल अस्पताल के कामकाज को प्रभावित कर रहा है, बल्कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार में भी बड़ी बाधा डाल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है