10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

21 घंटे के बाद शेरूकाही, कलवारी में बिजली आपूर्ति चालू

21 घंटे के बाद शेरूकाही, कलवारी में बिजली आपूर्ति चालू

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिजली समस्या से कांटी इलाके के लोग काफी प्रभावित है. कांटी के शेरुकाही, कलवारी सहित आसपास पंचायत के लोगों में बिजली को लेकर काफी आक्रोश है. स्थानीय लोगों ने कहा कि मंगलवार को 21 घंटे बाद उनके इलाके में बिजली आयी. सोमवार की शाम में आये आंधी के दौरान 5 बजे बिजली कटी जो मंगलवार को करीब दोपहर में एक बजे जाकर चालू हुई. इस बीच में देर रात में कुछ देर के लिए बिजली चालू हुई थी और फिर चली गयी. ग्रामीणों का कहना था कि स्थिति यह थी कि घरों का इनवर्टर तक डिस्चार्ज हो चुका था, मोबाइल का चार्ज भी समाप्त हो चुका था. ग्रामीण इलाकों में भी पीने के पानी की समस्या हो गयी थी. बिजली कंपनी भले ही बिजली आपूर्ति सिस्टम दुरुस्त करने का दावा पेश कर रही हो. लेकिन एक हल्की सी आंधी में पूरी बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा जाती है. कांटी के उपभोक्ता ने शिकायत की है कि रोज शाम को बिजली आपूर्ति बंद हो जाने से सभी को बहुत परेशानी होती है. रात के समय फॉल्ट होने पर घंटों बिजली गायब रहती है. अभी तो आंधी पानी का मौसम शुरू हुआ है, तो यह हाल है. ऐसी ना जाने कितनी आंधी अभी आने वाली है, बिजली कंपनी सालों भर मेंटेनेंस का काम करती है. ऐसा कौन सा मेंटेनेंस हो रहा है कि हल्के हवा के झोंके से घंटों घंटों बिजली गायब हो जाती है. जेई का कहना है कि कांटी 33 केवीए लाइन की लंबाई बहुत अधिक है, सोमवार को शाम में बिजली गायब हुई जो देर रात करीब एक बजे चालू हुई. जांच में चार जगह 33 केवीए लाइन में पिन इंसुलेटर ध्वस्त मिले, रात को अंधेरा होने के कारण फॉल्ट ढूढ़ने में अधिक समय लगा. फिर सुबह में करीब 6 बजे तार के पेड़ का हिस्सा हाइटेंशन लाइन में लिपटने से फॉल्ट के कारण बिजली गुल हुई. पेड़ के कारण हाइटेंशन लाइन का पूरा एंगल टेढ़ा हो गया. मेंटेनेंस टीम ऊंचाई पर फंसे पेड़ को पहले काटकर हटाया. इसके बाद उलझे तार व एंगल को सीधा कर बिजली चालू की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel