14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारू खास से देवरिया तक दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन

पारू खास से देवरिया तक दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन

रेलखंड पर 31 मई से तारों में दौड़ेगी बिजली, रेलवे ने किया अलर्ट पूर्व मध्य रेल की ओर से जारी की गयी सूचना, लोगों को अब रेलवे लाइन से दूर रहने की दी गई सलाह वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सोनपुर मंडल में पारू खास से देवरिया तक जल्द ही इलेक्ट्रिक ट्रेन दौड़ेगी. इस रेल खंड के बीच अभी 25 हजार वोल्ट ए.सी बिजली पावर सप्लाई का काम चल रहा है. इसको लेकर पूर्व मध्य रेल की ओर से आमलोगों के लिये सूचना जारी की गयी है. जिसमें बिजली को लेकर अलर्ट किया गया है. जानकारी दी गयी है कि इस रेल खंड में बिजली के तारों में 31 मई से लगातार बिजली का प्रवाह जारी रहेगा. ऐसे में कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति बिजली उपकरण के निकट नहीं आये, और ना ही कोई कार्य करें, इसको लेकर रेलवे की ओर से सावधान किया गया है. यह भी स्पष्ट किया गया है, कि पारू-खास से देवरिया तक करीब 13 किमी. में बिजली सप्लाई का काम किया जा रहा है. हाजीपुर-सुगौली नयी रेललाइन परियोजना के अंतर्गत बिना पारू खास-देवरिया रेलखंड 13 किलोमीटर लंबा है. मार्च महीने के अंत में इस पर 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रायल रन पूरा किया गया. इस दौरान 140 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से इंजन को चलाया गया. जल्द ही रेलवे की ओर से इलेक्ट्रिक इंजन चलाने की तैयारी तेज कर दी गयी है. चार्ज से पहले समपार फाटकों पर हाइट गेज लगा पूर्व मध्य रेल की ओर से लेवल क्रासिंग फाटकों पर हाइट गेज के संदर्भ में भी रोड पर चलने वालों को अलर्ट किया गया है. जानकारी दी गयी है कि कर्षण लाइन को 25 हजार वोल्ट्स ए.सी पर चार्ज किया जायेगा. इसके कारण रेल समपार फाटकों पर हाइट गेज लगा दिया गया. इसकी ऊंचाई सड़क तल से 4.78 मीटर है. जो अधिक ऊंचाई वाले लोड सामान को बिजली के तारों के संपर्क में आने से रोकेगा. यह भी बताया गया है कि सामान को लोड करते समय इन बातों का ख्याल रखा जाये. वहीं वाहनों पर लदा सामान इन हाइट गेज से नहीं टकराये, इसको लेकर अलर्ट किया है. वाहनों पर अधिक सामान लोड को लेकर इन खतरों को बताया – हाइट गेज को खतरा व इसके बाद रोड व रेल दोनों बाधित होगा – लादे गये सामान व इक्विपमेंट के साथ गाड़ी व लोगों को खतरा – लाइव तारों के संपर्क से आग लगने से खतरा, जानमाल की क्षति का खतरा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें