वोटरों को मिलेंगी शत-प्रतिशत सुविधाएं, महिला भागीदारी बढ़ाने के लिए चलेगा विशेष अभियान
मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरविधानसभा चुनाव को स्वतंत्र और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन फुलप्रूफ तैयारी में जुट गया है. इसी कड़ी में, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी सुशील कुमार मंगलवार से विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का दौरा शुरू करेंगे. इस दौरे की शुरुआत कांटी विधानसभा क्षेत्र से होगी, जहां चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी.समीक्षा बैठकों में सेक्टर पदाधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और अन्य संबंधित अधिकारियों को बुलाया जाएगा. इन बैठकों में निरोधात्मक कार्रवाइयों, शस्त्रों के सत्यापन, संवेदनशील क्षेत्रों के मानचित्र और मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं की स्थिति की गहनता से जांच की जाएगी. जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को तैयारियों के लिए कड़े निर्देश दिए हैं.अर्द्धसैनिक बलों के आवासन स्थल पर भी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता को लेकर चर्चा हुई. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने और एएमएफ व्यवस्था की तैयारी करने को कहा गया है.
इस साल चुनाव में चलंत बूथ नहीं होंगे
जिले के कुल 4,186 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए पानी, बिजली, शौचालय, रैंप और हेल्प डेस्क जैसी मूलभूत सुविधाओं की शत-प्रतिशत उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि किसी भी केंद्र पर सुविधाओं की कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस साल चुनाव में चलंत बूथ नहीं होंगे, जिसके लिए भी आवश्यक तैयारी की जा रही है.कर्मियों के प्रशिक्षण पर विशेष बल दिया गया है, ताकि चुनाव का सफल संचालन हो सके. साथ ही, मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया है. विशेष रूप से महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए महिला कॉलेजों और अन्य क्षेत्रों में अभियान तेज करने को कहा गया है.इवीएम व वीवीपैट के बारे में मतदाताओं को तकनीकी जानकारी और प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. इन सभी तैयारियों का उद्देश्य पारदर्शिता और शांतिपूर्ण चुनाव कराना है.
दीपक 22डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

