24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बुजुर्ग माता- पिता को कमरे में कैद कर खंती से मारकर किया अधमरा, दोनों की हालत नाजुक

Elderly parents were locked in a room

: नशेड़ी पुत्र को अय्याशी करने के लिए पांच लाख नहीं देने पर किया हमला : मिठनपुरा थाना के आमगोला ओवरब्रिज के नीचे माई स्थान की घटना : पिता के सिर में लगे 15 टांके, मां के शरीर पर आठ जगहों पर गहरे जख्म संवाददाता, मुजफ्फरपुर मिठनपुरा थाना क्षेत्र के आमगोला ओवरब्रिज के नीचे मई स्थान के समीप एक नशेड़ी पुत्र ने अपने बुजुर्ग माता- पिता को कमरे में कैद करके जानलेवा हमला कर दिया. हमलावर पुत्र अपने माता- पिता से पांच लाख रुपये का डिमांड कर रहा था. इनकार करने पर खंती से सिर पर हमला कर दिया. फिर, बेरहमी से दोनों की पिटाई कर दी. दोनों चीख- चीखकर मोहल्ले के लोगों से जान बचाने की गुहार लगायी. लेकिन, कोई मदद को आगे नहीं आया. दोनों खून से लथपथ होकर बेहोश होकर कमरे में गिर गए. पुत्र के हमला में जख्मी विजय कुमार (70) व उनकी पत्नी मंजुला देवी (70) की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के अनुसार विजय कुमार के सिर में एक दर्जन से अधिक टांके लगे हैं. मंजुला देवी के शरीर में दर्जनों जगहों पर गहरे जख्म के निशान है. सदर अस्पताल में इलाजरत बुजुर्ग विजय कुमार ने बताया कि उनका छोटा नशे का आदी है. हमेशा शराब के नशे में धुत रहता है. वह बाइक खरीदने व अय्याशी करने के लिए उनसे पांच लाख रुपये का डिमांड कर रहा था. पिछले एक सप्ताह से घर लौटते ही गाली- गलौज व मारपीट करने लगता था. मंगलवार की दोपहर वह काम से बाहर गया था. वापस लौटा तो उनका पुत्र उनकी पत्नी पर खंती से जानलेवा हमला कर रहा था. उसको बचाने गया तो पुत्र कमरा का गेट बंद करके दोनों पति- पत्नी पर खंती से हमला किया. पेट व सीना पर डाइनिंग टेबल पटक दिया. जब उसको लगा कि हम दोनों मर गए तो वह फरार हो गया है. पीड़ित का कहना है कि नशेड़ी पुत्र के खिलाफ एसएसपी से लेकर डीआइजी तक शिकायत की थी. आज वह हम दोने के जान का दुश्मन बन गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel