27.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्भवती करने पर आठ लाख इनाम देने का झांसा देकर जाल में फंसाया, अब कर रहा ब्लैकमेल

गर्भवती करने पर आठ लाख इनाम देने का झांसा देकर जाल में फंसाया, अब कर रहा ब्लैकमेल

-साइबर अपराधियों ने ठगी का नया तरीका अपनाया-अहियापुर के गरहां के मजदूर को जाल में फंसाया

-एफआइआर करने की धमकी दे रहा साइबर अपराधी

मुजफ्फरपुर.

पत्नी को गर्भवती करने पर आठ लाख रुपये इनाम देने का लालच देकर साइबर अपराधी एक मजदूर को अपने जाल में फंसा कर ब्लैकमेल कर रहा है. पीड़ित अहियापुर के गरहां थाना क्षेत्र के कफेन शहबाजपुर गांव का है. साइबर अपराधी अब उससे सात हजार रुपये का डिमांड कर रहा है. रुपये भेजने से इनकार करने पर उस पर प्राथमिकी दर्ज करने व जेल भेजने की धमकी दे रहा है. इस वजह से वह काफी डरा – सहमा हुआ है. लोक- लाज की डर से मजदूर पहले किसी को कुछ नहीं बताया. लेकिन, जब टॉर्चर बढ़ा तो गांव के जनप्रतिनिधियों से मदद मांगी है. साइबर अपराधी उसको धमकी दे रहा है कि उसके खाते में पांच लाख रुपये भेज दिया है. अब उसके बताये जगह पर आये . एग्रीमेंट करने के लिए सात हजार रुपये जल्द से जल्द भेज दे. साइबर अपराधी उसके मोबाइल पर पांच लाख का चेक का भी फोटो भेजा है. रुपये वापस नहीं देने पर तरह- तरह से धमकी दे रहा है. पीड़ित का कहना है कि 13 लाख रुपये के लालच में पड़ कर वह गलती कर बैठा. उसको किसी तरह से इस मुसीबत से निकाला जाए. यह मामला पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है. उसने साइबर थाने में शिकायत दर्ज करायी है.

फेसबुक पर दिखा गर्भवती करने का ऑफर तो दिया अपना नंबर

पीड़ित का कहना है कि उसके फेसबुक पर एक ऑफर आया इसमें लिखा था कि उसकी पत्नी को गर्भवती करने पर पहले आठ लाख रुपये देगा फिर बच्चा पैदा होने पर पांच लाख रुपये का इनाम देगा. वह ऑफर देखकर उसपर अपना नंबर भेजा. इसके बाद उधर से कॉल करके उसको पूरी बात समझाया. कहा कि पहले आप ढाई सौ रुपये अपने अकाउंट से भेज दीजिए ताकि हम आपको पांच लाख रुपये खाते में ट्रांसफर कर दे. इसके बाद वह अपने अकाउंट से ढाई सौ रुपये उसके दिये नंबर पर भेज दिया.

एग्रीमेंट करने के नाम पर मांग रहा सात हजार रुपये

ढाई सौ रुपये यूपीआइ पर भेजने के बाद उधर से कॉल करके उसके बारे में पूरी जानकारी मांगी गयी. उसको बताया गया कि आपको पैसे चेक व अकाउंट में मिलेंगे. साइबर अपराधियों ने विश्वास दिलाने के लिए उसको एक नकली चेक पांच लाख रुपये का उसके नाम से काट कर भेज दिया. फिर, उसको कहा कि बच्चा पैदा करने के बाद आगे कोई परेशानी ना हो, एग्रीमेंट में यह लिखा जाएगा कि बच्चा पैदा होने से पहले आठ लाख व बाद में पांच लाख दिया जाएगा. इसके पूरा करने के लिए सात हजार रुपये भेजने को कहा. जब वह कहा कि उसके पास इतने पैसे नहीं है तो उधर से गाली- गलौज व धमकी दी जाने लगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें