ED Raid in Bihar: मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में ईडी की रेड चल रही है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को मुजफ्फरपुर जिले में सकरा प्रखंड के बिशनपुर वघनगरी मॉडल पंचायत की मुखिया बबीता देवी के आवास पर छापेमारी शुरू की है. टीम सुबह करीब छह बजे पहुंची थी. मुखिया के घर पर मौजूद दस्तावेज, बैंक खातों, प्रॉपर्टी डीड और अन्य वित्तीय लेन-देन की जांच की जा रही है. मुखिया बबीता देवी राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी है.
20 लोगों की टीम पहुंची मुखिया के घर
बतााया जा रहा है कि अवैध शराब तस्करी से अर्जित कालेधन के मामले में छापेमारी हो रही है. मुखिया पति बबलू मिश्रा और उनके भाई पर पहले ही शराब तस्करी के कई मामले दर्ज हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि ईडी की टीम वारंट लेकर पहुंची थी. ईडी की करीब 20 सदस्यों की टीम सुबह से ही यहां जांच-पड़ताल में जुटी है. इस छापेमारी में ईडी की टीम को अब तक क्या कुछ मिला है, अभी इसपर कुछ भी स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है.
पूरा इलाका सील
कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि ईडी की टीम ने बबलू मिश्रा के अलावा उनके भाई से भी पूछताछ की है. मुखिया बबीती देवी के घर के बाहर पुलिस बल तैनात है और किसी को भी अंदर जाने या बाहर आने की इजाजत नहीं है. मुखिया बबीता देवी के घर पर छापेमारी की चर्चा पूरे गांव में हो रही है. समाचार लिखे जाने तक छापेमारी चल रही थी.
Also Read: MLC हो या MLA, बिहार विधानमंडल के सभी सदस्य अब कहे जायेंगे ‘विधायक’

