मुजफ्फरपुर . शहर में बाइकर्स गैंग पर लगाम लगाने के लिए शुक्रवार की शाम नगर डीएसपी वन सीमा देवी सड़क पर उतरी. बनारस बैंक चौक पर चलाये गए विशेष अभियान में दो दर्जन से अधिक बाइक जब्त की है. इस दौरान पांच संदिग्ध युवक को थाने पर लाकर उनके नाम- पते का सत्यापन किया गया. उनका आधार कार्ड लेकर पीआर बांड पर छोड़ा गया है. इसके अलावा शहर के बटलर चौक, मरीन ड्राइव, पानी टंकी चौक, नारायणपुर रोड में भी सघन वाहन चेकिंग चलाया गया. इस दौरान 18 से 25 साल के युवक जो हाइस्पीड बाइक पर थे उनको रोक कर तलाशी लिया गया. बिना नंबर प्लेट के बाइक को जब्त किया गया. ट्रिपल लोडिंग के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है