: समस्तीपुर डीआरएम का औचक निरीक्षण से हड़कंप, सड़क मार्ग से पहुंचे थे डीआरएम
: लगभग एक घंटे तक रुके जंक्शन पर, कर्मचारी से लेकर अधिकारियों तक में खलबली
फोटो दीपक 35
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
समस्तीपुर मंडल के डीआरएम (मंडल रेल प्रबंधक) ज्योति प्रकाश मिश्रा ने शनिवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की धीमी रफ्तार पर कड़ी नाराजगी जताई. उन्होंने सभी विभागों को आपस में बेहतर तालमेल बिठाकर काम करने के निर्देश दिए ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके. डीआरएम सबसे पहले सड़क मार्ग से जंक्शन के दक्षिणी हिस्से में पहुंचे. इससे पहले उन्होंने चकिया-बापूधाम रेलखंड पर स्थित जीवधारा स्टेशन का भी दौरा किया, जहां निर्माणाधीन वॉशिंग पिट का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को काम में तेज़ी लाने का निर्देश दिया.
प्लेटफॉर्म नंबर छह के परिचालन पर भी हुई चर्चा
डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्रा ने प्लेटफॉर्म सात-आठ का भी मुआयना किया और ड्रेनेज सिस्टम को देखा. उन्होंने प्लेटफॉर्म छह पर चल रहे निर्माण कार्य की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने अधिकारियों से स्टेशन के मास्टर प्लान की जानकारी भी मांगी. डीआरएम ने सर्कुलेटिंग एरिया और पार्किंग स्टैंड का भी निरीक्षण किया. उन्होंने पार्किंग संचालक को निर्देश दिया कि काम सुचारू रूप से चलना चाहिए और किसी भी कीमत पर रेलवे की छवि खराब नहीं होनी चाहिए. उनका यह निरीक्षण दोपहर 1:40 बजे शुरू हुआ और 2:35 बजे वे वापस मुख्यालय के लिए रवाना हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

