मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच के औषधि विभाग के नये अध्यक्ष डाॅ. अमित कुमार काे बनाया गया है. मंगलवार काे प्राे. डाॅ. रामाकंत प्रसाद के रिटायर्ड हाेने के बाद उन्हाेंने प्रभार लिया है. इससे पहले सेवानिवृत्त हो रहे प्रो. रमाकांत प्रसाद को विभागीय सहकर्मियों ने विदाई दी. विदाई समारोह में प्रो. प्रसाद के लंबे कार्यकाल और योगदान को याद किया गया. मौके पर उपाधीक्षक डॉ. सतीश कुमार सिंह सहित डॉ. आरोही, डॉ. विजय कुमार और डॉ. नेहा मौजूद रहे. समारोह के बीच नये विभागाध्यक्ष से विभाग को नयी दिशा देने की अपेक्षा भी जताई गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

