चुनाव से पूर्व शातिर अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी सुनील कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले की पुलिस शातिर अपराधियों पर सख्ती बरतने की तैयारी में जुट गई है. खासकर फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले और आर्म्स के साथ गिरफ्तार शातिरों की कुंडली थानों में तैयार की जा रही है. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर यह कवायद शुरू हुई है, ताकि समय रहते ऐसे तत्वों पर कार्रवाई की जा सके. थाना स्तर पर आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार अपराधियों की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है. इसमें उनकी पुरानी आपराधिक पृष्ठभूमि, हथियार की जब्ती, गिरफ्तारी की तारीख, जेल से छूटने की स्थिति समेत अन्य बिंदुओं को शामिल किया जा रहा है. थानों में तैयार हो रहे इन डोजियर को जिला स्तर पर समेकित कर पुलिस मुख्यालय को भेजा जाएगा. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, डोजियर तैयार होने के बाद किसी भी शातिर का रिकॉर्ड एक क्लिक में सामने आ जाएगा. इससे चुनाव से पूर्व संवेदनशील इलाकों में सक्रिय अपराधियों की गतिविधियों पर लगाम कसना आसान होगा. वहीं, यह डोजियर अपराधियों पर निगरानी रखने में भी बड़ी भूमिका निभाएगा. पुलिस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि फायरिंग की घटनाओं में शामिल और तस्करी से जुड़े अपराधी विशेष निगरानी सूची में रखे जाएंगे. पुलिस ने पहले ही सभी थानों को ऐसे अपराधियों की पहचान कर रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है. पुलिस मानती है कि चुनावी मौसम में कई बार शातिर अपराधी आपराधिक वारदातों के जरिए माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हैं. ऐसे में समय रहते उनकी कुंडली तैयार करना जरूरी है. इस पहल से जहां अपराधियों पर दबाव बनेगा, वहीं आम लोगों में सुरक्षा को लेकर विश्वास भी बढ़ेगा. मुख्य बिंदु: फायरिंग व तस्करी में लिप्त अपराधियों का डोजियर तैयार पुलिस मुख्यालय को भेजी जाएगी रिपोर्ट एक क्लिक में अपराधियों की पूरी जानकारी उपलब्ध चुनाव से पूर्व अपराधियों पर निगरानी और कार्रवाई आसान होगी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

