35.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ओपीडी के पहले ही दिन कई विभागों में डॉक्टर गायब

ओपीडी के पहले ही दिन कई विभागों में डॉक्टर गायब

दीपक1-13

खास बातें

मॉडल अस्पताल में ओपीडी की शुरुआत

कई विभागों में डॉक्टर ही नहीं आए

भीड़ अधिक रहने पर हुआ विवाद भी

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

अफरातफरी के बीच मॉडल अस्पताल में ओपीडी की शुरुआत हो गयी. मरीज सुबह में ही पहुंचने लगे थे. नौ बजे से ओपीडी सेवा शुरू हो गयी. पहले दिन दो पर्ची काउंटर ही शुरू किये गये थे. लेकिन अधिक भीड़ होने से मरीज आपस में उलझते रहे. अधीक्षक बाबू साहब झा भी ओपीडी का निरीक्षण कर रहे थे. कुछ विभागों के डॉक्टर ओपीडी में नहीं पहुंचे थे. दिन के 11 बजे तक ओपीडी में मरीजों कि अत्यधिक भीड़ हो गयी.डॉक्टर के चैंबर के आगे मरीजों की कतार अधिक होने लगी थी. मेडिसिन विभाग में एक ही डॉक्टर रहने पर मरीजोंं ने कुछ देर तक हंगामा भी किया.

सूचना मिली तो अधीक्षक ने मरीजों को समझा-बुझाकर शांत कराया और सभी का इलाज करने की बात कही. 16 विभाग की ओपीडी इस अस्पताल में चल रही है. ओपीडी के बाहर मरीजों के बैठने की भी व्यवस्था है. पहले तले पर आइपीडी व ओटी की व्यवस्था है. वहीं निचले तल पर 20 बेड की इमरजेंसी बनायी गयी है. इधर इस वार्ड में प्रवेश करते ही मरीजों की आरंभिक जांच के लिए ट्रायल रूम बनाया गया है. जांच के बाद बीमारी के स्तर को देखते हुए मरीजों को इमरजेंसी वार्ड के यलो, ग्रीन या रेड रूम में शिफ्ट किया जायेगा.एक सप्ताह के अंदर सभी सुविधाएं बहाल कर दी जायेंगी.

15 जून से सभी सुविधाएं पाएं

पहले चरण में ओपीडी की सुविधा मरीजों को मॉडल अस्पताल में मिली है. इसके बाद सभी उपकरण लगने के बाद 15 जून से मॉडल अस्पताल में सभी सुविधाएं मिलने लगेंगी. आइपीडी व फिर ओटी सेवा भी मरीजों को मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel