-राजस्व व भूमि सुधार विभाग के निदेशक ने जतायी आपत्ति-सर्वे में लगे अधिकारी-कर्मी की डयूटी विधि व्यवस्था में नहीं लगे
-डीएम को पत्र में बताया, इससे सर्वेक्षण कार्य में हो रहा है विलंबमुजफ्फरपुर.
विधि व्यवस्था में ड्यूटी लगाने से विशेष भूमि सर्वेक्षण का काम प्रभावित हो रहा है. सरकार इस काम को जल्द से जल्द पूरा कराना चाहती है. लगातार मुख्यालय से इसकी समीक्षा की जा रही है. इसमें यह बात सामने आयी है कि विशेष भूमि सर्वेक्षण कार्य में लगे अधिकारियों व कर्मियों की ड्यूटी विधि व्यवस्था में लगाये जाने से सर्वे प्रभावित हो रहा है. इस बाबत राजस्व व भूमि सुधार विभाग के निदेशक ने आपत्ति जतायी है. डीएम को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि इस सर्वेक्षण कार्य में लगे अधिकारी व कर्मियों को विधि व्यवस्था संबंधित कार्य से मुक्त रखा जाये. क्योंकि सर्वेक्षण के कार्य को ससमय पूरा करना अत्यंत आवश्यक है. उच्चस्तरीय अधिकारियों द्वारा इसकी निगरानी व समीक्षा की जा रही है.पहले ही हो चुकी है काफी देर
पत्र में बताया है कि एक तो रैयतों द्वारा इस विशेष भूमि सर्वेक्षण कार्य में रूचि नहीं लेने से पहले ही इसमें देरी हो चुकी है. ऊपर से अधिकारियों व कर्मियों की डयूटी, दूसरों कामों में लगाने से यह काम प्रभावित हो रहा है और इसकी गति धीमी है.समीक्षा में पूछा था, काम की गति धीमी क्यों है
पिछले दिनों निदेशक के स्तर से भूमि सर्वे के कार्यों की समीक्षा की गई थी. इसमें कार्य की धीमी गति पर जब संबंधित अधिकारियों से पूछा गया कि आखिर कार्य की गति इतनी धीमी क्यों है. बताया गया कि उन्हें इस सर्वेक्षण कार्य के अतिरिक्त विधि व्यवस्था या अन्य प्रकार के काम भी करने पड़ते हैं. इसका असर सर्वेक्षण के काम पर पड़ता है. उन्हें केवल दूसरे काम से फिलहाल मुक्त रखा जाये तो इसमें तेजी आ जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है