मुख्य संवाददाता/मुशहरी, मुजफ्फरपुर
मतदाता जागरूकता पर विशेष बल
डीएम ने विशेष रूप से नवमतदाताओं, युवाओं और महिलाओं से उत्सव के माहौल में पर्व-त्योहार की भांति मतदान दिवस को स्वयं वोट करने और दूसरों को भी प्रेरित करने का आग्रह किया. उन्होंने दिव्यांगजनों को ””””””””””””””””सक्षम ऐप”””””””””””””””” की जानकारी प्राप्त करने और उसका उपयोग करने की भी सलाह दी. कोई मतदाता न छूटे के संकल्प के साथ, 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को मतदाता सेवा पोर्टल या हेल्पलाइन ऐप पर ऑनलाइन फॉर्म भरने या ऑफलाइन रूप में बीएलओ के पास फॉर्म जमा करने के लिए प्रोत्साहित किया गया. उन्होंने बताया कि वोटर लिस्ट का अपडेशन एक सतत प्रक्रिया है और नाम जोड़ने, विलोपित करने या शुद्धिकरण के लिए विहित प्रपत्र 6, 7, 8 का उपयोग किया जा सकता है. इस अवसर पर मतदाताओं को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान करने तथा अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने की शपथ भी दिलाई गई.पर्यावरण संरक्षण और जल-जीवन-हरियाली अभियान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है