मुजफ्फरपुर.
जिला शतरंज संघ की ओर से 11 व 12 अक्तूबर को जिला स्तरीय अंडर- 19 बालक व बालिका शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन डॉल्फिन पब्लिक स्कूल बीएमपी -6 कन्हौली में आयोजित किया जायेगा. प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु शैलेन्द्र कुमार को आयोजन अध्यक्ष व आभाष कुमार को आयोजन सचिव बनाया गया है. मुख्य निर्णायक मनीष कुमार व सह मुख्य निर्णायक अभिजीत कुमार होंगे. इस प्रतियोगिता में प्रथम चार स्थान प्राप्त करनेवाले बालक व बालिका जो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो कि 13-16 अक्टूबर तक मोतिहारी में मुजफ्फरपुर जिला शतरंज का प्रतिनिधित्व करेंगे. यह जानकरी संघ के सचिव हिमांशु कुमार ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

