मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर युवा प्रतिभाओं को ओलंपिक तक पहुंचाने के लक्ष्य के साथ जिला स्तरीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता का आज शानदार आगाज हुआ. यह प्रतियोगिता 11 से 13 अगस्त तक सिकंदरपुर स्थित नेहरू स्टेडियम और खेल भवन में आयोजित की जा रही है.इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन डीएम सुब्रत कुमार सेन ने दीप प्रज्वलित कर किया. उनके साथ एडीएम लॉ एंड ऑर्डर सुधीर कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमार अरविंद सिन्हा और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य पूरे बिहार से खेल प्रतिभाओं की खोज कर उन्हें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान करना है. पहले दिन 550 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा प्रतियोगिता के पहले दिन जिले के 16 प्रखंडों से लगभग 550 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. कुल 5 खेल विधाओं – एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, साइक्लिंग और वॉलीबॉल में से कबड्डी, फुटबॉल और वॉलीबॉल के मैच आयोजित किए गए. मैचों के परिणाम: वॉलीबॉल (बालक वर्ग): फाइनल मुकाबले में बंदरा प्रखंड ने मीनापुर प्रखंड को 2-0 से हराकर खिताब जीता. फुटबॉल (बालक वर्ग): मीनापुर प्रखंड ने कुढ़नी प्रखंड को 3-1 से पराजित कर विजेता का गौरव प्राप्त किया. कबड्डी (बालिका U-14): कटरा प्रखंड ने मुसहरी प्रखंड को रोमांचक मुकाबले में 16-15 से हराकर जीत दर्ज की कबड्डी (बालिका U-16): कुढ़नी प्रखंड ने सरैया प्रखंड को 38-14 के बड़े अंतर से पराजित कर विजेता बनी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

