आवेदनों को पेंडिंग रखने से लोगों को होती है परेशानी प्रतिनिधि, बोचहां प्रखंड स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक जीविका कार्यालय बोचहां में एलडीएम दिनेश प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. इसमें सरकार द्वारा प्रायोजित ऋण सुविधाओं को निश्चित समय अंतराल पर पूरा करने के लिए प्रखंड के सभी बैंकों के शाखा प्रमुखों को कहा गया. साथ ही प्रत्येक शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में आयोजित कैंप में जाकर केसीसी ऋण आवेदन एकत्रित कर निष्पादन के लिए कहा गया. साथ ही आवेदनों को जल्द से जल्द निपटारा करने का निर्देश दिया गया, ताकि आवेदन करने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना के तहत पोर्टल पर प्राप्त आवेदन को दैनिक आधार पर निष्पादन करने को कहा गया. साथ ही पदाधिकारी से समय-समय पर मिलकर रजिस्टर 9-10 का मिलान करें और वैसे ऋणी जो समय पर ऋण चुकता नहीं किये हैं, उन पर सर्टिफिकेट केस दर्ज करें. इसके बाद जीविका समूह का नया वित्त पोषण करने और जो खाता एनपीए हो चुका है, उसकी रिकवरी जीविका कार्यालय के सहयोग से करना सुनिश्चित करें. साथ ही किसी नये ग्रुप का खाता एनपीए न हो, इसकी भी जिम्मेदारी जीविका कार्यालय को दी गयी. बैठक में अभिषेक कुमार, ब्यूटी राज, विक्की, संतोष कुमार, विकास चंद्र गुप्ता, ललित किशोर सहित प्रखंड के शाखा प्रबंधक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है