– 2500 बाइक व 350 से अधिक कार की होगी बिक्री वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर धनतेरस पर इस बार ऑटोमोबाइल्स सेक्टर में जबरदस्त तेजी की उम्मीद है. सरकार ने जीएसटी की दर में जो कमी की है. इससे वाहनों की कीमत काफी कम हुआ है. दो पहिया वाहन चार से 15 हजार तो कार की कीमत में करीब 1.5 लाख रुपये तक की कमी आयी है. इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि अब तक करीब 2500 बाइक और 350 से अधिक कार की बुकिंग हो चुकी है. इसके अलावा 250 के करीब छोटे बड़े कॉमर्शियल वाहनों की बुकिंग है. धनतेरस पर 12.5 लाख रुपये की बाइक तो 40 लाख रुपये की कार की बुकिंग है. दो पहिया वाहनों के सेगमेंट में 30 से 40 प्रतिशत बुकिंग स्कूटी की है. बाइक में सबसे अधिक 100 सीसी और 125 सीसी के बाइक की बुकिंग है. वहीं स्पोर्ट्स व क्रूजर 150 सीसी, 200 सीसी, 250 सीसी, 300 सीसी, 350 सीसी, 400 सीसी, 500 सीसी और 650 की बाइक की भी बुकिंग है. वहीं कार सेगमेंट में आठ लाख से लेकर 16 लाख रुपये तक के कार की सबसे अधिक बुकिंग है. कार के सीएनजी सेगमेंट में प्रत्येक दस में तीन सीएनजी कार की बुकिंग है. चालीस के करीब इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग है. वाहन शोरूम धनतेरस के दिन सुबह सुबह सात बजे शोरूम खुल जायेगा. रामकृष्णा मोटर्स के निदेशक भृगु कुमार ने बताया कि जीएसटी कम होने से अच्छी बिक्री का अनुमान है. ग्राहकों ने अच्छी खासी बुकिंग करा रखी है. कुछ ग्राहक सीधे धनतेरस के दिन आते है और गाड़ी लेकर जाते है, इसके लिए पूरी तैयारी है. इधर, नॉर्थ बिहार हीरो के सीइओ अमर कुमार ने बताया कि सौ और सवा सौ सीसी की गाड़ी की अच्छी खासी डिमांड है. कीमत कमने से बुकिंग अच्छी हुई है और फोन पर भी खूब इनक्वायरी है. जो ग्राहक शोरूम में आयेंगे उन्हें सभी आकर्षक रंग में वाहन उपलब्ध होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

