27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में बाबा गरीबनाथ को कांवर चढ़ाने के लिए उमड़े भक्त, तीसरी सोमवारी पर दिखा सैलाब

मुजफ्फरपुर में तीसरी सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ पर जल चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. सुहावने मौसम के कारण श्रद्धालुओं में जल चढ़ाने का उत्साह बढ़ गया है


मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ को कांवर चढ़ाने के लिए रविवार को कांवरिया उमड़ पड़े. तीसरी सोमवारी पर कांवरियां मार्ग में शाम से ही कांवरियों का सैलाब दिखने लगा. रामदयालु नगर से शहर की ओर बढ़ने वाले कांवरियों का तांता एक सेकेंड के लिए भी कम नहीं हुआ. कांवरिया सेवा शिविर चलाने वाले लोगों का आकलन फेल हो गया और उन्हें कांवरियों की सेवा के लिए अतिरिक्त व्यवस्था करनी पड़ी. मौसम सुहाना होने के कारण कांवरियों की इतनी भीड़ उमड़ी, जितनी किसी को उम्मीद नहीं थी.

मौसम ने बढ़ाया उत्साह

शुक्रवार की सुबह से मौसम सुहाना रहा. धूप में कमी, ठंडी हवा और रुक-रुक कर बारिश ने कांवरियों के लिए कांवर-यात्रा आसान कर दिया. मुजफ्फरपुर के अलावा सूबे के विभिन्न जिलों से कांवरिये बाबा गरीबनाथ धाम पर कांवर चढ़ाने के लिए निकल पड़े. शुक्रवार की अहले सुबह पहलेजा से जल भरने वाले कांवरिये शनिवार की रात्रि में ही रामदयालु नगर पहुंच गये.

रविवार की रात्रि 12 बजे जलाभिषेक की मान्यता के कारण पहले पहुंचने वाले कांवरियों ने रामदयालु नगर, आरडीएस कॉलेज और सिंचाई भवनव में लगे शिविर में विश्राम किया. कुछ कांवरियों ने रामदयालु के बाल बाबू की पोखरी के समीप मारवाड़ी युवा मंच के शिविर में भी शरण ली. धूप में तल्खी कम होने के कारण रविवार की दोपहर में भी कांवरियों ने चलना जारी रखा और वे शाम होते-होते बाबा नगरी में प्रवेश कर गये.

देर रात तक पहुंचता रहा जत्था

वहीं शुक्रवार की शाम से शनिवार की सुबह तक पहलेजा से जल उठाने वाले कांवरियों का जत्था रविवार की देर रात तक पहुंचता रहा. कांवरियों के ठहराव स्थल से लेकर उनके लिए आश्रय स्थल और मेडिकल कैंप की पर्याप्त व्यवस्था होने के बावजूद भी जिला प्रशासन को कांवरियों को संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

Also Read: रोहतास में भारी बारिश से नदियां और झरने उफान पर, तुतला धाम और महादेवखोह वॉटरफॉल में प्रवेश पर रोक

मंदिर के पास नहीं बजा डीजे, साउंड बॉक्स से भक्ति गीत का प्रसारण

जिला प्रशासन के निर्देश के अनुसार कांवरिया सेवा शिविर में डीजे नहीं बजा. विभिन्न शिविर में दो साउंड बॉक्स रख कर भक्ति गीत का प्रसारण हुआ. यहां से खोया-पाया की सूचना भी दी जा रही थी. डीएन हाइ स्कूल में जिला प्रशासन की ओर से लगे शिविर में शाम चार बजे पानी की आपूर्ति बाधित हुई तो उसे तत्काल ही ठीक करा लिया गया. गरीबनाथ मंदिर के समीप लगे जिला प्रशासन के शिविर से भी लगातार एनाउंस कर कांवरियों को जल्दबाजी नहीं करने और पंक्तिबद्ध आगे बढ़ने का आग्रह किया जा रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें