वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम की ओर आलोक में वाहन कोषांग की ओर से संचालित तीनों डिस्पैच सेंटर में सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने का आदेश जारी किया गया है. जिसके आलोक में वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह डीटीओ ने मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र लिखकर चिह्नित डिस्पैच सेंटर जिला स्कूल, आरडीएस कॉलेज और एमआइटी में मतदान से एक सप्ताह पूर्व डॉक्टर, एंबुलेंस के साथ एक मेडिकल टीम को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है. यह टीम मतदान की तिथि तक वहां कार्य करेगी. ताकि कोषांग में कार्यरत अधिकारी, कर्मी को जरूरत पड़ने पर शीघ्र चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध हो सके. कोषांग में दो नवंबर से वाहनों का आगमन शुरू हो जायेगा.
20 चापाकल व 20 शौचालय की करे व्यवस्था
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम के आदेश के आलोक में वाहन कोषांग के चिह्नित तीनों डिस्पैच सेंटर में 20- 20 चापाकल और 20- 20 अस्थायी शौचालय की व्यवस्था की जानी है. इसको लेकर वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह डीटीओ ने पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखकर एक सप्ताह पूर्व इसकी व्यवस्था करने को कहा है. ताकि कोषांग में अधिग्रहित वाहन के चालक, उप चालक व कंडक्टर को असुविधा ना हो. वाहन चुनाव की तिथि से पहले अधिग्रहित होंगे. ऐसे में वाहन के चालक व संवाहक को वहां ठहरने के दौरान नहाने, बाथरूम के लिए भटकना ना पड़े.28 अक्तूबर से पहले करे बैरिकेडिंग की व्यवस्था
वहीं वाहन कोषांग की ओर से नगर आयुक्त को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि तीनों डिस्पैच सेंटर प्रत्येक दिन तीन तीन पानी के टैंकर और दस-दस सफाई कर्मी उपलब्ध कराये. ताकि वाहन चालकों को वहां पीने के लिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो और तीनों मैदान की सफाई की जा सके. इधर, वाहन कोषांग की ओर से तीनों सेंटर पर बैरिकेडिंग व ड्रॉपगेट लगाने को लेकर भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखा है. इसमें बताया कि तीनों डिस्पैच सेंटर में विधानसभा वार अलग अलग ड्रॉप गेट व बैरिकेडिंग किया जाना है. डिस्पैच सेंटर पर 28 अक्टूबर से वाहन कोषांग पूरी तरह से कार्य करने लगेगा. ऐसे में 28 अक्टूबर से पूर्व ही बैरिकेडिंग व ड्रॉप गेट का निर्माण पूरा कराये, ताकि अधिग्रहित वाहनों को कतारबद्ध तरीके से खड़ा किया जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

