29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य कर विभाग ने तय सीमा में निपटाये 100 से अधिक मामले

-वैट के बकायेदारों के पते का सत्यापन कर रहा है विभाग

-मुख्यालय ने 31 अगस्त तक का समय किया था निर्धारित मुजफ्फरपुर. राज्य कर विभाग की ओर से 31 अगस्त तक चलाए गए स्पेशल ड्राइव के तहत 100 से अधिक मामलों का निष्पादन हुआ. इसमें वर्षों से लंबित मामले भी निपटाये गये थे.विभाग ने ऐसे मामलों के निष्पादन के लिए तिथि निर्धारित कर दी थी. इसमें टैक्स सहित पेनाल्टी के मामले शामिल थे. इसके अलावा वैट के बकाया वसूली के लिए भी विभाग ने अभियान चलाया था. एक मुश्त समझौता अभियान के तहत विभाग ने 125 मामलों का निष्पादन किया गया.हालांकि 50 केस अब भी लंबित हैं, जिस पर विभाग को दो करोड़ से अधिक बकाया है. विभाग वैट के लाइसेंस के आधार पर प्रतिष्ठान की खोज रहा है, लेकिन पता में बताये गए स्थल पर प्रतिष्ठान नहीं है. कारोबारियों के घर का पता भी गलत मिल रहा है. विभाग अब कारोबारियों के बैंक अकाउंट में दर्ज मोबाइल नंबर के आधार पर कारोबारियों की खोज करने में जुटा है. मुख्यालय के निर्देश के अनुसार वैट के बकाया सभी मामलों का निष्पादन किया जाना है. राज्य कर विभाग के अपर कर आयुक्त सत्येंद्र सिन्हा ने कहा कि विभाग वैट के बकायेदारों को ओटीसी के तहत छूट के साथ पुराना टैक्स जमा करने की सुविधा दे रहा है. इस स्कीम लगातार चलाया जा रहा है.कई कारोबारियों का प्रतिष्ठान ट्रेसलेस है. ऐसे कारोबारियों की खोज की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें