कृषि विभाग ने मुशहरी में लगाया दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुऱ जिले में आधुनिक खेती को बढ़ावा देने और किसानों की आय में वृद्धि करने के उद्देश्य से कृषि विभाग ने शुक्रवार को मुशहरी में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया. उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक बेबी कुमारी ने किया. इस मौके पर अपर समाहर्ता भी मौजूद रहे और किसानों का मार्गदर्शन किया. विधायक बेबी कुमारी ने कहा कि मशीनीकरण खेती को सम्मान देता है. जब खेतों में आधुनिक मशीनें चलती हैं, तो गांव का पढ़ा-लिखा युवा भी खेती से जुड़ने में गर्व महसूस करता है. अब खेती हाथों का पसीना नहीं, बल्कि दिमाग का हुनर भी बन गया है. कृषि यांत्रिकरण मेला में 91 प्रकार के कृषि यंत्रों पर 40 से 80 फीसदी तक का अनुदान दिया जा रहा है, ताकि महंगे यंत्र भी छोटे किसानों की पहुंच में हो. इसके लिये जिले में 5,570 के वार्षिक लक्ष्य के मुकाबले 9,580 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जो किसानों की उच्च जागरूकता को दर्शाता है. व्यक्तिगत यंत्रों हेतु 3,371 स्वीकृति पत्र वितरित किये जा चुके हैं, जिनकी कुल अनुदान राशि 700.71 लाख है. कस्टम हायरिंग सेंटर छोटे किसानों हेतु सीएचसी स्थापना पर 10 लाख की लागत पर अधिकतम चार लाख तक का अनुदान दिया जा रहा है. इस मौके पर उप निदेशक कृषि अभियंता अजीत कुमार ने यांत्रिकरण के तकनीकी लाभों पर विस्तृत जानकारी दी. जिला उद्यान प्रवर्धक आभा कुमारी ने उद्यान विभाग की योजनाओं पर चर्चा की. इनके अतिरिक्त केवीके तुर्की और सरैया के वरिष्ठ वैज्ञानिक, उप निदेशक पौधा संरक्षण, जिला सहकारिता पदाधिकारी और विभिन्न सहायक निदेशक भी मौजूद रहे. किसानों से अपील की गयी कि वह यंत्रों का बारीकी से निरीक्षण करें और विशेषज्ञों की सलाह से तकनीक अपनाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

