27 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dowry in Bihar: ना गाड़ी मांगी, ना गहना… दहेज में सीधा किडनी की डिमांड! मना करने पर बहु को मिली ऐसी सजा जानकर हो जाएंगे हैरान

Dowry in Bihar: मुजफ्फरपुर में दहेज लोभियों ने इंसानियत की सारी हदें पार कर दीं. बहू से गहने-पैसे नहीं, सीधे किडनी की मांग की गई. मना करने पर उसे प्रताड़ित किया गया. ये मामला अब महिला थाने पहुंचा है, जहां चार लोगों पर केस दर्ज हुआ है.

Dowry in Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र से दहेज उत्पीड़न का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक विवाहिता से गाड़ी, गहने या पैसे नहीं, बल्कि उसकी किडनी की मांग की गई. जब महिला ने यह मांग पूरी करने से मना कर दिया तो उसके साथ मारपीट की गई और उसे ससुराल से निकाल दिया गया.

पीड़िता ने महिला थाना पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत की है जिसके आधार पर पुलिस ने पति सहित चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

शादी के बाद बदला व्यवहार, सामने आई सच्चाई

दीप्ती की शादी वर्ष 2021 में बोचहां थाना क्षेत्र निवासी एक युवक से हुई थी. शुरुआती कुछ समय सबकुछ सामान्य रहा लेकिन कुछ महीनों बाद ससुरालवालों का रवैया बदलने लगा. दो साल बाद दीप्ती को पता चला कि उसके पति की एक किडनी पहले से खराब है.

इसके बाद से ससुराल पक्ष की तरफ से उस पर अजीबो-गरीब दबाव बनना शुरू हुआ. उसे ताना दिया जाने लगा कि जब वह दहेज में कुछ नहीं लाई, तो कम से कम एक किडनी अपने पति को दे दे. पहले यह बातें इशारों में कही गईं, फिर खुले तौर पर दबाव बनाया जाने लगा.

इनकार करने पर की गई मारपीट, घर से निकाला गया

जब दीप्ती ने इस मांग को मानने से इनकार कर दिया तो ससुराल के लोगों ने उसके साथ मारपीट की और आखिरकार उसे घर से बाहर निकाल दिया गया. अब वह अपने मायके में रह रही है और न्याय की आस में थाने का दरवाजा खटखटा चुकी है.

Also Read: बिहार में थाई मांगुर पर कसेगा शिकंजा, कैंसर फैलाने वाली मछली के खिलाफ अब चलेगा प्रशासन का डंडा

महिला थाने में केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

पीड़िता की लिखित शिकायत पर महिला थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. केस संख्या 38/25 में पति समेत चार पर नामजद FIR की गई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel